शिमला। इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज (आइजीएमसी) अस्पताल में डाक्टर अमन को डिप्टी एमएस बनाया गया है। शुक्रवार को डाक्टर अमन ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले ये अस्पताल में ईएनटी और प्लास्टिक सर्जरी में अपनी सेवाएं दे चुके है। अस्पताल में आपातकालीन में भी अपनी सेवाएं दी है और ये सीएमओ भी रहें है। इनके समय मे आपातकाल में।आने वाले मरीजो के बेहतर ईलाज मिला है ।कैजुअल्टी को विकसित करने में डॉ अमन का बड़ा योगदान रहा है ।अब प्रशासन को चलाने में इनके अनुभव का लाभ मिलेगा।
More Stories
CM सुक्खू की कुल्लू दशहरे की तैयारियों पर अधिकारियों के साथ बैठक, बोले : दिन-रात मेहनत से खोले रास्ते पर्यटकों का स्वागत
जिला शिमला में भर्ती किये जाने हैं 100 सिक्योरिटी गार्ड 03 से 07 अक्टूबर तक उप रोजगार कार्यालय कुमारसैन, रामपुर, ठियोग, चौपाल व कुपवी में होंगे साक्षात्कार
देश के 9 राज्यों के 12 आईएफएस अधिकारियों ने सीखे वनों के कुशल प्रबंधन के गुर