December 26, 2024

 डॉ अमन बने आइजीएमसी के डिप्टी एमएस

 

शिमला। इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज (आइजीएमसी) अस्पताल में डाक्टर अमन को डिप्टी एमएस बनाया गया है। शुक्रवार को डाक्टर अमन ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले ये अस्पताल में ईएनटी और प्लास्टिक सर्जरी में अपनी सेवाएं दे चुके है। अस्पताल में आपातकालीन में भी अपनी सेवाएं दी है और ये सीएमओ भी रहें है। इनके समय मे आपातकाल में।आने वाले मरीजो के बेहतर ईलाज मिला है ।कैजुअल्टी को विकसित करने में डॉ अमन का बड़ा योगदान रहा है ।अब   प्रशासन को चलाने में इनके अनुभव का लाभ मिलेगा।

About Author