October 4, 2024

बर्फ़बारी से ऊपरी शिमला यातायत के।लिए बंद,पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 

शिमला।जिला शिमला में गुरुवार रात हुई बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला यातायात के लिए बंद हो गया है शिमला पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि ऊपरी शिमला फिसलन भरा है और यातायात अभी बंद है इसलिए बाहर से आने वाले पर्यटक ऊपरी शिमला जाने वाले लोग सावधानी बरतें और जब तक यातायात ना खुले तब तक गाड़ी ना चलाएं

बर्फबारी के कारण ये प्रमुख सड़कें वाहनों के चलने के लिए अवरुद्ध/फिसलन भरी हैं।

1. खिड़की के पास ठियोग-चौपाल मार्ग – अवरुद्ध
2. खड़ापत्थर के पास ठियोग-रोहड़ू रोड – अवरुद्ध
3. नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर रोड-। अवरोधित
4. कुफरी-गालू-फागू के पास शिमला-ठियोग रोड पर फिसलन है। शिमला पुलिस आपसे अनुरोध करती है कि जब तक सड़कें साफ नहीं हो जातीं, तब तक उपरोक्त मार्गों पर यात्रा न करें। किसी भी आपात स्थिति में कृपया 01772812344, 112 या निकटतम पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें।

About Author