February 14, 2025

19 जनवरी से फिर प्रदेश में मौसम बदलेगा करवट 22 से 25 जनवरी तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट

 

शिमला,,हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से एक बार करवट बदलने वाला है मौसम विभाग ने 19 जनवरी से प्रदेश के ऊंचाई व मध्य क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है जबकि 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे पूरे प्रदेश में भारी बर्फबारी होने की आशंका जताई है विभाग की ओर से 22 से 25 जनवरी तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने की भी संभावना है। मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना हुआ है बुधवार को प्रदेश के कुछेक स्थानों पर ही मौसम खराब रहेगा जबकि वीरवार से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा।,,,मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में आगामी 2 दिन मौसम साफ बना रहेगा लेकिन 19 जनवरी से फिर से मौसम करवट बदलेगा और ऊपरी हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है उन्होंने कहा कि 22 से 25 जनवरी के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ काफी प्रभावशाली सक्रिय हो रहा है जिससे प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है जबकि कई हिस्सों में भारी बर्फबारी की भी आशंका है उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिसंबर माह में इस बार काफी कम बर्फबारी हुई है केवल ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही बर्फ गिरी है जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी काफी कम रिकॉर्ड की गई है। लेकिन आगामी सप्ताह भर मौसम खराब रहने वाला है जिससे अधिकतर हिस्सों में बारिश बर्फ़बारी की संभावना है।

 

About Author