शिमला।जिले में आत्महत्या के मामले थम नही रहे है।आए दिन युवायों द्वारा आत्महत्या के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामले में एक युवक के सुसाइड का मामला सामने आया हैं। उत्तर प्रदेश का रहने वाले ये युवक काफी समय से डिप्रेशन में था। बताया जा रहा है कि इसकी प्रेमिका ने कहीं दूसरी जगह शादी कर ली थी, इस वजह से वह परेशान था। बीती रात को इसने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इसकी उम्र करीब 23 साल बताई जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रोहित पुत्र मुनेश्वर लाल तहसील गोपामायु जिला हरदोई यूपी के तौर पर हुई है। वह काफी समय से छाेटा शिमला में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक प्रेमिका के विवाह के चलते उसने आत्महत्या की है। हालांकि, अभी पूरे मामले की जांच की जा रही हैं।
छोटा शिमला में किराए के कमरे में रह रहे इस युवक ने रस्सी को कमरे की सिलिंग में बनी कुंडी से बांधा और गले में डालकर सुसाइड कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया हैं। मृतक के परिजनाें से संपर्क किया जा रहा है। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
More Stories
आईजीएमसी में कोरोना से महिला की मौत
डॉ अनुपम झोबटा बनी आईआरआईए एचपी चैप्टर की अध्यक्ष
शिमला में एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल बड़ा हादसा टला 60सवारियां थी सवार