November 22, 2024

शिमला में बैंक मैनेजर ने किया लगभग 4 करोड़ का घपला ग्राहकों के म्यूचुअल फण्ड के पैसो को डाला अपने अकाउंट

शिमला। जिले में धोखा धड़ी के मामले कम नही हो रहे है ।आये दिन ठगी के मामले सामने आ रहे है।  ताजा मामले में
शिमला में आईसीआईसीआई  बैंक की कसुम्पटी ब्रांच में लगभग 3 करोड़ का घोटाला सामने आया है। ग्राहकों के म्यूचुअल फंड के पैसों को वहां के ब्रांच मैनेजर ने अपने अकाउंट में डाल दिया। शिमला पुलिस ने बैंक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया  है। धोखाधड़ी की शिकायत ग्राहक ने ही माल रोड़ स्थित आईसीआईसीआई  बैंक की मुख्य ब्रांच में दी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शिमला के माल रोड स्थित आईसीआईसीआई  के हेड ऑफिस के मैनेजर सुमित डोगरा ने पुलिस को शिकायत दी है कि अरविंद कुमार नामक व्यक्ति उनकी कसुम्पटी ब्रांच का मैनेजर है। उसने बैंक के एक ग्राहक के म्यूचुअल फंड की राशि को बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर करने के बजाए अपने अकाउंट में डाल दिया। रिकॉर्ड देखा गया तो उसमें म्यूचुअल फंड के पैसों से जुड़ा रिकॉर्ड नहीं था।
शिकायतकर्ता के अनुसार, ग्राहक की शिकायत पर बैंक की एक कमेटी ने इस पूरे मामले की जांच की, जिसमें पता लगा कि कसुम्पटी ब्रांच के मैनेजर अरविंद कुमार ने बैंक के नाम पर करीब 3,89,89,582 रुपए की धोखाधड़ी की है। ग्राहकों के पैसों को उसने सीधा ही अपने अकाउंट में डाल दिया, जबकि बैंक अकाउंट में ऐसी कोई रकम आई ही नहीं।

About Author

You may have missed