शिमला।आई.जी.एम.सी. में डा. राहुल राव ने सोमवार को एम.एस. का कार्यभार संभाल लिया है। दो दिन पहले ही सरकार ने एम.एस. के कार्यभार को लेकर अधिसूचना जारी की थी। डॉ राहुल ने कहा कि आई.जी.एम.सी. में मरीजों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी। अस्पताल में मरीजों के लिए जहां 2 महीने के अंदर नई सी.टी. स्कैन मशीन लगाई जाएगी, वहीं पुरानी मशीनों को रिपलेस किया जाएगा। इसके अलावा मरीजों और तीमारदारों के सोने के लिए भी व्यवस्था होगी। अस्पताल में कोविड टेस्ट के सैंपलों की जांच के लिए एक-एक आर.टी.पी.सी.आर. मशीन और ऑटोमेटेड आर.एन.ए. एक्सट्रैक्टर लगाया जाएगा। उनका कहना है कि अस्पताल में कुछ समय बाद सभी तरह की सुविधाओं को देखते हुए बदलाव होगा। आई.जी.एम.सी. में मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्क तों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले के एमएस ने जो काम शुरू किया है वह गति में रहेगा और नई ब्यवस्था की जाएगी जिससे दूर ,दराज़ से आने वाले मरीजों को परेशानी ना उठानी पड़े।
इमरजेंसी को लेकर डॉ रॉव का कहना था कि यहाँ स्टाफ की कमी नही है लेकिन स्पेस की कमी है आपातकाल में मरीजो को बेहतर सुविधा मिले कोई मरीज भटके न उसका सही ईलाज हो इसके लिए भी ब्यवस्था की जाएगी। लैब में टेस्ट की रिपोर्ट देरी से मिलने बारे में उनका कहना था यह मामला उनके ध्यान में है इसकी शिकायत भी प्राप्त हुई है इस पर कार्रवाई की जाएगी। डॉ राहुल रॉय ने बताया कि कोरोना को लेकर भी आइजीएमसी तैयार है। उन्होंने अस्पताल आने वाले मरीजो से भी अपील की है कि वह कोरोना नियमो का पालन करे और बताय गए
ऐतिहात बरते।
More Stories
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा
शिमला के संजौली में मस्जिद का घेराव, अवैध निर्माण तोड़ने की मांग-