November 21, 2024

आइजीएमसी में मरीजो को मिलेगी बेहतर सुविधा, 2 महीने के अंदर अस्पताल में लगेगी सीटी स्कैन मशीन:डा. राहुल राव

Featured Video Play Icon

 

शिमला।आई.जी.एम.सी. में डा. राहुल राव ने सोमवार को एम.एस. का कार्यभार संभाल लिया है। दो दिन पहले ही सरकार ने एम.एस. के कार्यभार को लेकर अधिसूचना जारी की थी। डॉ राहुल ने कहा कि आई.जी.एम.सी. में मरीजों को हर तरह की सुविधा दी जाएगी। अस्पताल में मरीजों के लिए जहां 2 महीने के अंदर नई सी.टी. स्कैन मशीन लगाई जाएगी, वहीं पुरानी मशीनों को रिपलेस किया जाएगा। इसके अलावा मरीजों और तीमारदारों के सोने के लिए भी व्यवस्था होगी। अस्पताल में कोविड टेस्ट के सैंपलों की जांच के लिए एक-एक आर.टी.पी.सी.आर. मशीन और ऑटोमेटेड आर.एन.ए. एक्सट्रैक्टर लगाया जाएगा। उनका कहना है कि अस्पताल में कुछ समय बाद सभी तरह की सुविधाओं को देखते हुए बदलाव होगा। आई.जी.एम.सी. में मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्क तों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहले के एमएस ने जो काम शुरू किया है वह गति में रहेगा और नई ब्यवस्था की जाएगी जिससे दूर ,दराज़ से आने वाले मरीजों को परेशानी ना उठानी पड़े।

इमरजेंसी को लेकर डॉ रॉव का कहना था कि यहाँ स्टाफ की कमी नही है लेकिन स्पेस की कमी है आपातकाल में मरीजो को बेहतर सुविधा मिले कोई मरीज भटके न उसका सही ईलाज हो इसके लिए भी ब्यवस्था की जाएगी। लैब में टेस्ट की रिपोर्ट देरी से मिलने बारे में उनका कहना था यह मामला उनके ध्यान में है इसकी शिकायत भी प्राप्त हुई है इस पर कार्रवाई की जाएगी। डॉ राहुल रॉय ने बताया कि कोरोना को लेकर भी आइजीएमसी तैयार है। उन्होंने अस्पताल आने वाले मरीजो से भी अपील की है कि वह कोरोना नियमो का पालन करे और बताय गए
ऐतिहात बरते।

About Author

You may have missed