https://fb.watch/gwMve1eFVA/
अमित शाह ने खुलासा किया कि कैसे सुरेश भारद्वाज को कुसुम्पटी से टिकट मिला
उन्होंने कहा कि 20 साल से कुसुम्पटी से भाजपा को जीत नहीं मिली तो संसदीय बोर्ड ने प्रस्ताव पास किया कि यहां से सुरेश भारद्वाज को टिकट दिया ताकि वे इस सीट को भाजपा की झोली में डाल सकें
अमित शाह ने खुलासा किया कि कैसे सुरेश भारद्वाज को कुसुम्पटी से टिकट मिला. जो कांग्रेस साठ साल में न कर सकी वो मोदी ने आठ साल में किया क्या किसी ने सोचा था कि हम अपने जीवन में श्रीराम मंदिर को बनते देखेंगे
मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया। मनमोहन सरकार के दस साल में पाकिस्तान आतंकी भेजता था। देश के सैनिकों का बलिदान होता था लेकिन मोदी सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को औकात दिखा दी
अब पूरी दुनिया में सन्देश है कि भारत पर टेढ़ी नजर डाली तो करारा जवाब मिलेगा
शाह ने धारा 370 और 35 ए का जिक्र किया और कहा कि मोदी सरकार ने ये काम किया और किसी की हिम्मत कंकड़ चलाने तक की न हुई
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा