शिमला।आईजीएमसी में लंगर विवाद में एक नया मोड़ आ गया है नोफल संस्था ने सरबजीत सिंह बॉबी पर उनके कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।नोफल संस्था के गुरमीत सिंह का आरोप है कि सरबजीत सिंह बॉबी ने बीते शनिवार रात को उनके एक कर्मचारी के साथ मारपीट की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है जिसमें सर्वजीत सिंह बॉबी नोफल संस्था के खाना बांटने वाले कर्मचारी को पकड़ कर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं नोफल संस्था ने इस मामले की शिकायत पुलिस में भी दी है वही प्रत्यक्षदर्शियों ने भी कहा है कि कल शाम जब वह लंगर में खाना खा रहे थे तभी सामने से बॉबी आए और उनके कर्मचारी के साथ जबरदस्ती मारपीट करने लगे सराय खाना खाने वाले तीमारदारों ने इस घटना को गलत बताया है और कहा है कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए कि किसी कर्मचारी के साथ मारपीट की जाए
ये है पूरा मामला
दरअसल, आईजीएमसी में दो संस्थाएं लंगर चला रही है। इसमें एक अल्माईटी ब्लेसिंग संस्था है, जबकि दूसरी संस्था का नाम नोफेल है। अल्माईटी ब्लेसिंग संस्था के सरबजीत सिंह का आरोप है कि जो सरायं कैंसर अस्पताल में बनी है, उस पर नोफेल संस्था ने कब्जा किया हुआ है। यही, नहीं दूसरी ओर आईजीएमसी प्रशासन ने अब उस जगह पर भी बिजली पानी काट दिया है, जिस जगह पर वे अभी लंगर चलाते हैं। वहीं, दूसरी ओर नोफेल संस्था के गुरमीत सिंह का कहना है कि बेवजह ही उन्हें टारगेट किया जा रहा है
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार