शिमला।भाजपा हिमाचल में सरकार रिपीट करने का दावा कर रही हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज शिमला में पत्रकार वार्ता कर दावा किया कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल में पांच सालों में विकास किया हैं जिसके बाद जनता उन्हें दोबारा सत्ता में लाने का मन बना चुकी है. अनुराग ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने एम्स बल्क ड्रग पार्क जैसे बड़े संस्थान प्रदेश को दिए हैं. स्वरोजगार के नये मार्ग सृजित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में विकास की रफ्तार हैं फिर भाजपा सरकार है. अनुराग ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा की कांग्रेस झूठे वादों की पार्टी हैं. पंजाब में इनकी सरकार रही लेकिन कर्ज माफ करने का जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया गया. हर घर से सरकारी नौकरी का वादा किया लेकिन पूरा नहीं किया. ये चुनावों से पहले कोरे कागज भरवाते हैं बाद में भूल जाते हैं. भारत जोड़ो यात्रा में कभी भाई बहन नहीं जुड़ सके यह भारत को क्या जोड़ेंगे. वंही कांग्रेस के द्वारा लाई जा रही चार्जशीट पर भी अनुराग ने निशाना साधा है . उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व बेल पर हैं. जो स्वयं भ्र्ष्टाचार में डूबें हैं वह क्या चार्जशीट लाएंगे. उन्हें इसका नैतिक अधिकार नहीं हैं. दूसरी और आम आदमी पार्टी भी भ्र्ष्टाचार में डूबी है. पंजाब और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पहले भ्र्ष्टाचार में संलिप्त पाए गए और अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री शराब घोटाले में फंसे हैं. कांग्रेस व आप पूरी तरह भ्र्ष्टाचार में डूबी है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल द्वारा नोट पर लक्ष्मी व गणेश की फोटो लगाने के बयान पर अनुराग ने कहा कि फर्जीवाल की फर्जी बातें हैं. यहीं लोग राम मंदिर का विरोध करते थे. दिल्ली में मौलवियों को सालाना अठारह हजार देते हैं क्या मंदिर के पुजारियों और गुरद्वारे के ग्रंथियों को भी देंगे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल अराजकता के प्रतीक हैं.
More Stories
सेब किसानों की उन्नति की ओर एक कदम अदाणी एग्री फ्रेश का ‘ग्रोअर साइंटिफिक प्रोग्राम
एचपीयू में हपुटवा का मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन
निरथ में पेश आया सड़क हादसा, नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की मौत एक घायल