शिमला। प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने अपना आगाज तेज कर दिया है। आज दिनांक 26 अक्तूबर, 2022 को अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक सुनीता शेरावत ने जिला शिमला की सबसे हाॅट सीट कहे जाने वाले विधानसभा क्षेत्र शिमला शहरी-63 के संजौली व अन्नाडेल क्षेत्र में कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ कर कांग्रेस कार्यकताओं में जोश भरा और कहा कि शिमला शहर में कांग्रेस एकजुटता के साथ शिमला जिला की सभी विधानसभा सीटों को जितने के साथ ही पूर्ण बहुमत के साथ विधानसभा चुनावों में भी जितने जा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासन काल में उनके मंत्री तथा विधायक केवल अपनी जेब भरते रहे। भाजपा शासन के गत 5 वर्षों में प्रदेश में केवल बेराजगारी, महंगाई, किसानों-बागवानों की समस्याओं सहित केवल घोटाले और प्रतियोगी परिक्षाओं में पेपर लीक के मामले ही सामने आए हैं, जिसका जवाब देने के लिए प्रदेश की जनता तैयार है।उन्होंने कहा कि शिमला शहर-63 से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश जनारथा एक नेता नहीं एक जनसेवक है, जिन्होंने पूर्व में नगर निगम शिमला के डिप्टी मेयर रहते हुए तथा टूरिज्म बोर्ड के वाइस चैयरमैर रहते हुए अनेकों कार्य शिमला शहर में किए हैं। हरीश जनारथा कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही हैं जो इस चुनाव में भारी बहुमत से शिमला शहर में जीत हासिल करेंगे वहीं शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र-63 से कांग्रेस प्रत्याशी व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हरीश जनारथा ने पार्टी हाईकमान को धन्यवाद देने के साथ कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसके लिए वह पार्टी हाईकमान के आभारी हैं और शिमला शहर की जनता के आर्षीवाद से वह शिमला शहर की सीट को कांग्रेस की झोली में डालेंगे।इस अवसर पर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन अमित नंदा, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षा जैनब चंदेल, पूर्व मेयर मनोज शर्मा व जैनी प्रेम, व्यापार मंडल के प्रधान हरजीत सिंह मंगा, अन्नाडेल के नंबरदार राजिन्दर ठाकुर, पूर्व पार्षद कांता सुयाल, जयवंती सहितशिमला शहर के सैंकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
आईजीएमसी में कोरोना से महिला की मौत
डॉ अनुपम झोबटा बनी आईआरआईए एचपी चैप्टर की अध्यक्ष
शिमला में एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल बड़ा हादसा टला 60सवारियां थी सवार