October 13, 2024

आइजीएमसी में चोर गिरोह का भंडाफोड़ 1गिरफ्तार

शिमला ।प्रदेश के सबसे बड़ी अस्पताल आइजीएमसी में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 1 चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने देर रात को गिरफ्तार किया। रामपुर की रहने वाली रेखा देवी ने पुलिस में चोरी की एक शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने कहा कि वह बीते 13 अक्टूबर को इलाज करवाने के लिए आईजीएमसी अपने परिजनों के साथ आई थी। यहां पर किसी ने उसका पर्स चोरी कर लिया, जिसमें उसका एटीएम कार्ड और 10 हजार रुपए थे। इस संबंध में बीते 14 अक्टूबर को पुलिस ने एफआईआर दर्ज  की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर देर रात को मुकेश S/O  राम दयाल, मुरादाबाद (यूपी) का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले काफी समय से चोरी के इस मामले में संलिप्त था और उसके कुछ और भी सदस्य हैं, जो अभी फिलहाल फरार है।
ऐसे में शिमला पुलिस इसे अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है,क्योंकि आइजीएमसी शिमला में आने वाले मरीज और उनके तीमारदारों के साथ चोरी के मामले काफी समय से सामने आ रहे थे। इस मामले में चोरी की वारदात में संलिप्त अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चली हुई है। पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी।

About Author