शिमला:देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सोमबार को विधानसभा के पहले दिन ही चौड़ा मैदान में सैंकड़ो लोगो ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार पर सौतेला ब्यवहार करने का आरोप लगाया।
कड़ी सुरक्षा के बीच आंदोलन कारी नही पहुंच पाए विधानसभा के बाहर।
क्षत्रिय संगठन ने 2 अगस्त को विधानसभा को चारों ओर से घेरने की चेतावनी दी थी ।ऐसे में पुलिस कड़ी सुरक्षा रखी और आंदोलन कारियो को चौड़ा मैदान में ही समेट दिया।
जोर दार रहा प्रदर्शन।
क्षत्रिय संघठन ने स्वर्ण आयोग की मांग को लेकर जोर दार प्रदर्शन किया। संगठन ने कहा कि अगर वह हमारी मांग नही मानते तो उप चुनावों में भाजपा का बहिष्कार करेंगे।
देव भूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार स्वर्ण लोगो के साथ सौतेला ब्यवहार कर रही है। उनका कहना था कि आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रूमीत सिंह ठाकुर ने कहा सरकार ने वादा हिमाचल वासियों के लिए किया था उसका समय समाप्त हो चूका है जिसमें सरकार ने कहा था स्वर्ण आयोग का गठन किया जाएगा ये उम्मीद सरकार से नहीं थी, विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए रूमीत सिंह ने कहा क्या विपक्ष को हमारी आवाज़ नहीं सुनाई दी वह सिर्फ आलू, प्याज, टमाटर, गैस तक सीमित रहा उन्होंने स्वर्ण समाज की तरफ देखा तक नहीं,
More Stories
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक
संघ विचार को समाज में ले जाकर ही होगा वास्तविक परिवर्तन : शिवप्रताप शुक्ल मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम