शिमला।राजधानी शिमला के ऐतिहासिक जाखू मंदिर में दशहरा उत्सव धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर के मैदान में रावण सहित मेघनाद, और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। रावण दहन के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर रावण को आग लगाई.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि आज ही के दिन प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स का उद्घाटन व कई अन्य सौगाते हिमाचल प्रदेश को दी. प्रधानमंत्री ने दशहरे पर कुल्लू में जाकर भगवान रघुनाथ की रथायात्रा में हिस्सा लिया. उन्होंने प्रदेशवासियों को इस पर्व की शुभकामनायें दी.

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*