शिमला:शहर में के कसुम्पटी भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका पर एक वृक्षा रोपण कार्यक्रम के दौरान हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक रविवार को एक वृक्ष रोपण कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका और एक अन्य व्यक्ति राजेंद्र सिंह के बीच सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर बहस हुई थी। आरोप है कि बहस इतनी बढ़ गई कि उक्त व्यक्ति राजेंद्र सिंह ने अब कसुम्पटी भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका पर हमला करने का।प्रयास किया। राजेंद्र सिंह ने अपनी बंदूक दिखा कर भाजपा मंडल अध्यक्ष नकी गाड़ी रोक के बट से गाड़ी के बोनट पर जोर से मार कर धमकी दी।। जिसके चलते बट गाड़ी के शीशे पर जाकर लगा और गाड़ी का शीशा टूट गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा मंडल अध्यक्ष कुसुम्पटी विधानसभी क्षेत्र की पटगैर पंचायत के घड़ोग गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे, तो इस दौरान वहां पहले से ही मौजूद राजेंद्र ने उनका रास्ता रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद दोनों में कुछ कहासुनी हुई और राजेंद्र ने अपनी बंदूक के बट से जितेंद्र भोटका
पर हमला करने की कोशिश की। इस दौरान बंदूक के बट से गाड़ी का शीशा टूट गया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी शिमला मंगत राम ने बताया कि कुसुम्पटी विधानसभी क्षेत्र की पटगैर पंचायत के घड़ोग गांव में दो पक्षों के बीच
कहासुनी का मामला सामने आया है।
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा