शिमला। विधानसभा चुनावों के लिए रामपुर विधानसभा क्षेत्र से अबकी बार मोहन लाल कांग्रेस के प्रबल दावेदार माने जा रहे है। मोहनलाल वर्तमान में कांग्रेस के जिला महासचिव और अनुसूचित जाति विभाग के संयोजक हैं। मोहनलाल रामपुर के सराहन क्षेत्र से हैं और वे पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के भी करीबियों में माने जाते रहे हैं। वे बीते कई सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं। कांग्रेस पार्टी में आने से पहले वे हिमाचल सरकार के उपक्रम एग्रो इंडस्ट्रीज में कार्यरत रहे हैं। वे छात्र 1979 में एनएसयूआई में भी रहे हैं। वे कर्मचारियों के मुद्दों को भी सरकार के सामने उठाते रहे है। इसके अलावा वे क्षेत्र की समस्याओं और जनहितों के मुद्दों को सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाते रहे है।
अबकी बार मोहनलाल ने रामपुर हल्के से कांग्रेस के टिकट से दावेदारी जताई है। बताया जा रहा है कि रामपुर हल्के की जनता का एक बड़ा हिस्सा उनके दावेदारी की प्रदेश के नेताओं और पार्टी हाईकमान से पैरवी कर रहा है। मोहन लाल की दावेदारी अबकी बार प्रबल है। हाल में दिल्ली में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी में भी उनके नाम पर चर्चा हुई है। अब सभी की नजरें आगे होने वाली पार्टी के चुनाव समिति की बैठक पर टिकी हुई है।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र से मोहन लाल कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार

More Stories
आईजीएमसी में कोरोना से महिला की मौत
डॉ अनुपम झोबटा बनी आईआरआईए एचपी चैप्टर की अध्यक्ष
शिमला में एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल बड़ा हादसा टला 60सवारियां थी सवार