हिमाचल भाजपा ने लॉन्च किया विजन डॉक्यूमेंट पोर्टल, पोर्टल पर आम जनता भी दे सकेगी सुझाव
शिमला।: हिमाचल भाजपा विजन डॉक्यूमेंट कमेटी में प्रदेश कार्यालय दीप कमल से विजन डॉक्यूमेंट पोर्टल लॉन्च किया. पोर्टल लॉन्चिंग के दौरान हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप और विजन डॉक्यूमेंट के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर सिकंदर कुमार मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी पोर्टल के जरिए आम लोगों से दृष्टि पत्र में लोगों की राय को शामिल करने जा रही है. इसके लिए लोग पोर्टल पर अपने विचार मांग पार्टी के साथ साझा कर सकेंगे. यही नहीं, हिमाचल भाजपा की ओर से सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी वेन भेजी जाएंगी. इन गाड़ियों में भी जनता अपने पार्टी के साथ साझा कर सकेगी.
हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि पोर्टल के जरिए पार्टी सीधा जनता के साथ जुड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट में आम जनता के विचारों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इससे पहले भी आम जनता के सुझाव के साथ ही अपना दृष्टि पत्र तैयार किया है. उन्होंने बताया कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 18 से 21 सितंबर तक सभी लोकसभा क्षेत्रों के दौरे पर आ रहे हैं. जगत प्रकाश नड्डा का 18 सितंबर को सोलन, 19 सितंबर को बिलासपुर, 20 सितंबर को मंडी और 21 सितंबर को कांगड़ा का दौरा प्रस्तावित है.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अब सुंदरनगर की बजाय रामपुर में महिला मोर्चा की रैली को संबोधित करेंगी.
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा