शिमला। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी को अब नया डिप्टी एमएस मिल गया है। डॉ. प्रवीण एस भाटिया ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। आईजीएमसी प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है, ऐसे में यहां पर दूर-दराज क्षेत्रों से लोग आते हैं। मरीजों को समय पर इलाज मिले इसके लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे और उनकी प्राथमिकता है कि मरीजों को समय पर इलाज मिले, ताकि उन्हें इधर उधर न भटकना पड़े। डॉ. प्रवीण एस भाटिया का कहना है कि आईजीएमसी में मरीजों को अभी हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकार की योजनाओं के आधार पर लोगों का फ्री में भी इलाज किया जा रहा है। ऐसे में अगर किसी भी मरीज को किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो वह कार्यालय में आकर उनसे मिल सकते हैं। उनका कहना है कि आईजीएमसी प्रशासन के पास डॉक्टरों की बेस्ट टीम मौजूद है। जिस तरह का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में होता है, उसी तरह की सुविधाएं अब आईजीएमसी में भी उपलब्ध कराई गई है।
गौर रहे कि आईजीएमसी में डिप्टी एमएस का पद खाली चल रहा था। इसको लेकर बीते 2 दिन पहले ही डॉ. प्रवीण एस भाटिया को डिप्टी एमएस बनाने के आदेश जारी हुए थे। ऐसे में उन्होंने आज अब अपने पद पर ज्वाइन कर लिया है।
आईजीएमसी में गरीब व जरूरत मन्द मरीजो को मिलेगा बेहतर ईलाज नही पड़ेगा इधर,उधर भटकना: डॉ प्रवीण भाटिया

More Stories
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक
संघ विचार को समाज में ले जाकर ही होगा वास्तविक परिवर्तन : शिवप्रताप शुक्ल मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम