December 4, 2024

संजौली चौक के पास लैंडस्लाइड, संजौली-आईजीएमसी सड़क बंद.

शिमला:-संजौली चौक के पास लैंडस्लाइड हो गया है. जिसकी वजह से संजौली-आईजीएमसी सड़क बंद हो गई है. ग़नीमत रही की लैंडस्लाइड के समय कोई गाड़ी या व्यक्ति वहाँ मौजूद नही था. अमूमन आईजीएमसी के लिए आने वाली गाड़ियां इसी जगह लगती है. लेकिन कटिंग के चलते आज यहाँ गाड़ियां नही लग रही थी. शिमला में हुई भारी बारिश के चलते ये लैंडस्लाइड आया.

About Author