October 4, 2024

शिमला से युवक लापता ,पिता ने दर्ज करवाई शिकायत 

शिमला:राजधानी शिमला से एक युवक जो कि जुडो खिलाड़ी है कि लापता होने का मामला सामने आया है।परिजनों ने  गुमशुदगी का मामला सदर थाने में दर्ज करवाया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पदम सिंह ने सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका बड़ा बेटा प्रियांशू  जो कि जुडो खिलाड़ी है और स्पोर्टस होस्टल ऊना में पढ़ता है बीते 17जुलाई को प्रियांशू सँजोली स्थित अपने दोस्त अंकुश के घर से चला गया था लेकिन वह घर नही लौटा ।बाद में उन्हें किसी से पता चला कि उसका बेटा ओर उसका दोस्त अंकुश पुराने बस अड्डे के समीप होम स्टे में 2 दिन रुके थे । उंसके बाद वह वहां से चले गए।  लेकिन वह न ऊना गया न घर वापिस आया ।पिता ने शिकायत में कहा है कि ऊना में सब जगह पता कर लिया। 30 जुलाई तक सब जगह पता किया जब सभी रिस्तेदारो ने मना किया कि उसका कोई पता नही चला तब पिता ने अपने बेटे के लापता होने की सूचना सदर थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। एसपी मोहित चावला ने मामले।में पुस्टि करते हुए बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

About Author