शिमला।। हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सुरक्षा में तैनात रहे डीएसपी पदम दास ठाकुर को 6 महीने के लिए पुनर्नियुक्ति दी है। वह एक दिन पहले, 31 अगस्त 2022 को ही रिटायर हुए थे।
मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से आज, 1 सितंबर, 2022 को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पदम दास ठाकुर को आज से 28 फरवरी 2023 तक नियुक्ति मिली है। नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि उन्हें डीएसपी के एक खाली पद पर यह नियुक्ति दी गई है। गौरतलब है कि पदम्।ठाकुर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के समय मे।सीएम सुरक्षा में।तैनात थे और वीरभद्र परिवार के।काफी करीबी है। उन्हें जयराम सरकार द्वारा एक्सटेंशन दिया गया है।
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की सुरक्षा में तैनात डीएसपी पदम् ठाकुर को 6महीने का एक्शटेंशन मिला

More Stories
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक
संघ विचार को समाज में ले जाकर ही होगा वास्तविक परिवर्तन : शिवप्रताप शुक्ल मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम