शिमला: शहर के संजौली में स्थानीय निवासियों ने नगर निगम प्रशासन व प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि संजौली शहर में भाजपा सरकार के शासनकाल में अवैध निर्माण धड्डले से हो रहा है, जिस पर नगर निगम प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है और दोषियों पर कोई कारवाई नहीं हो रही है, जिस पर स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारियों को कई बार शिकायत दी गई है, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, वहीं अवैध निर्माण करने वालों के हौंसले बुलंद हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अवैध निर्माण जिस गति से हो रहा है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि इसमें नगर निगम व सरकार की मिलीभगत है।
स्थानीय जनता ने कहा कि अगर यह अवैध निर्माण बंद नहीं होता तो वह कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे, ताकि ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई की जा सके।
More Stories
6 दिसंबर को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस, होमगार्ड ने 10 साल में 3600 लोगो की बचाई जान
शिमला में गाड़ी गिरी 2 की मौत
शिमला में युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर की आत्महत्या आईजीएमसी में था वार्ड अटेंडेंट