शिमला: शहर के संजौली में स्थानीय निवासियों ने नगर निगम प्रशासन व प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि संजौली शहर में भाजपा सरकार के शासनकाल में अवैध निर्माण धड्डले से हो रहा है, जिस पर नगर निगम प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है और दोषियों पर कोई कारवाई नहीं हो रही है, जिस पर स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारियों को कई बार शिकायत दी गई है, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, वहीं अवैध निर्माण करने वालों के हौंसले बुलंद हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अवैध निर्माण जिस गति से हो रहा है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि इसमें नगर निगम व सरकार की मिलीभगत है।
स्थानीय जनता ने कहा कि अगर यह अवैध निर्माण बंद नहीं होता तो वह कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे, ताकि ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई की जा सके।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
शिमला के संजौली में मस्जिद का घेराव, अवैध निर्माण तोड़ने की मांग-