शिमला विश्व धरोहर शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर दोपहर के समय एक रेल पटरी से उतर गई। इसमें 5 यात्री सवार थे जो सुरक्षित है। फिलहाल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर एक रेल कार तारादेवी शोघी के बीच पटरी से उतर गई। रेल मोटर नंबर 72451 अनियंत्रित होकर अचानक अनियंत्रित हो गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद कालका-शिमला के बीच ट्रेनों का संचालन फिलहाल बंद हो गया है।
शिमला रेलवे स्टेशन ऑफिसर प्रिंस सेठी का कहना है कि रेलवे रेल मोटर अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गई। इसमें किसी को चोट नहीं आई है सभी यात्री सुरक्षित हैं। फिलहाल शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर रेल का संचालन बंद किया गया है। रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही जल्द शुरू कर दी जाएगी इसकी प्रक्रिया चली हुई है।
गौर नहीं की शिमला कालका ट्रैक हेरिटेज ट्रैक हैं। यहां पर ट्रेनों की आवाजाही होती है,वही रेल मोटर भी स्पेशल बुकिंग पर चलती है। इसमें अधिकतर पर्यटक ही सफर करते हैं।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा