शिमला।राजधानी में बैंक खाते से धोखाधड़ी करके लोन निकालने का मामला सामने आया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैंक अकाउंट से बिना जानकारी के लोन निकाल लिया। न्यू शिमला निवासी मोहित गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता निवासी सेट नंबर 64, ब्लॉक नंबर 3 ए, सेक्टर 1 ने मामला दर्ज करवाया कि उसने अपने बिजनेस विस्तार करने के लिए वॉल्वो बस खरीदने का प्लान बनाया।
इसके बाद आवेदक ने बस के लिए लोन प्राप्त करने के लिए अपने बैंकर यानी शिमला ग्रामीण बैंक खलिनी से संपर्क किया। बैंक ने पात्रता का पता लगाने के लिए उसके क्रेडिट स्कोर/रेटिंग की जांच की, जिसमें यह पाया गया कि इसके पहले से ही दो लोन खाते चले हुए हैं। एक लोन खाता जिनका अकाउंट 5002956411 वाणिज्यिक वाहन ऋण रुपए 21,97,000 और इसके अलावा अन्य खाता संख्या 5002956513 में भी इतना ही वाणिज्यिक गाड़ी लोन लिया गया है। लोन कैसे अप्लाई किया इस बारे में बैंक को भी जानकारी दी है। इस लोन में उक्त शिकायतकर्ता का नाम लिखा हुआ है।
केस FIR नंबर 52/2022, IPC की धारा 420,465,467,468,471,409,120 (बी) न्यू शिमला में दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल संजीव कर रहे हैं। अब पुलिस इस मामले में बैंक के अधिकारी से पूछताछ करेगी।
इससे पहले भी शिमला के एक प्राइवेट बैंक में इस तरह की धोखाधड़ी का मामला सामने आ चुका है।
More Stories
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा
शिमला के संजौली में मस्जिद का घेराव, अवैध निर्माण तोड़ने की मांग-