शिमला। जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं बरसात में भी सड़क हादसे बढ़ गए हैं सड़क के कच्चे व सड़कों में फिसलन होने के कारण हाथ से सामने आ रहे हैं ताजा मामले में उपमंडल चौपाल में एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक पिक अप खाई में गिरी है और उसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत बताई जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार
चौपाल के नेरवा में एक बोलेरो कैंपर HP 62C-0900 हादसे का शिकार हो गई है. गाड़ी में पांच लोग सवार थे जिनमें से चार की मौत हो चुकी है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. मृतकों की पहचान
1 पाना देवी , पत्नी रूप सिंह गांव भूनी , ग्राम पंचायत सरी, तैहसिल चौपाल ।
2 सुनीता देवी पत्नी निहाल सिंह गांव रिवाड, ग्राम पंचायत सरी ,तैहसिल चौपाल ।
3,4 पदम सिंह पुत्र रती राम व सीमा देवी पत्नी पदम सिंह गांव भूनी, ग्राम पंचायत सरी, तैहसिल चौपाल।
एक ही परिवार से संबंध रखते हैं जो अपनी रिश्तेदारी में देईया जा रहे थे।
गाड़ी मालिक रूप सिंह घायल अवस्था मे है उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा