चंबा: जिले में भारी बारिश से दीवार तोड़ मकान में टनों मलबा घुस गया। जिससे तीन लोग लापता हो गए। ग्रामीण और प्रशासनिक टीमें लापता पति, पत्नी और बेटे के शव बरामद कर लिए हैं। भटियात क्षेत्र की बनेट पंचायत के जुलाडा वार्ड नंबर एक में बारिश ने तबाही मचाई है। देर रात दो बजे की घटना बताई जा रही है।
मलबे में दबे पति-पत्नी और बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चुवाड़ी भेज दिया गया है। ।
More Stories
झूठी कहानी निकली झंझीड़ी के नेहरा गांव में महिला पर चाकू से हमला की, पुलिस जांच में हुआ खुलासा
हिमाचल अग्निशमन और गृह रक्षा के तीन जांबाज राष्ट्रपति पदक से अलंकृत होंगे
शिमला में घर में घुस कर महिला पर चाकू से हमला