शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला कोटखाई के कलबोग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आग लगने से इसका भवन पूरी तरह से जलकर राख ही गया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 12.30 बजे स्कूल भवन में अचानक आग लग गई, स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को दी। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची,लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिसके चलते स्कूल भवन पूरी तरह से जलकर राख हो गया। उधर,घटना स्थल पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं,जो नुकसान का आंकलन कर रह हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल में रखा सारा रिकार्ड जलकर राख हो गया है। सुबह के समय ही आग पर काबू पाया जा सका। स्कूल के 15 कमरे जलकर राख हो गए हैं। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
इस मामले की डीसी शिमला आदित्य ने की जांच करने के आदेश जारी किए है और अधिकारियों को तुरंत मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा है। वही मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है। आग के क्या कारण रहे हैं,इसकी जांच आज से प्रशासनिक अधिकारी शुरू करेंगे। फिलहाल मौके पर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद है। स्थानीय विधायक रोहित ठाकुर ने भी इस आग की घटना पर दुख जताया है।
More Stories
हपुटवा की मांगाें काे पूरा करने के लिए विवि ने बनाई कमेटी
हरि कृष्ण हिमराल ने ‘सरकार गांव के द्वार’ अभियान को सराहा,,बोले प्रदेश सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है यह अभियान
शिमला में कार बाइक में जोरदार टक्कर , बाइक सवार युवक की मौत