शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला कोटखाई के कलबोग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आग लगने से इसका भवन पूरी तरह से जलकर राख ही गया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 12.30 बजे स्कूल भवन में अचानक आग लग गई, स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को दी। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची,लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिसके चलते स्कूल भवन पूरी तरह से जलकर राख हो गया। उधर,घटना स्थल पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं,जो नुकसान का आंकलन कर रह हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल में रखा सारा रिकार्ड जलकर राख हो गया है। सुबह के समय ही आग पर काबू पाया जा सका। स्कूल के 15 कमरे जलकर राख हो गए हैं। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
इस मामले की डीसी शिमला आदित्य ने की जांच करने के आदेश जारी किए है और अधिकारियों को तुरंत मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा है। वही मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है। आग के क्या कारण रहे हैं,इसकी जांच आज से प्रशासनिक अधिकारी शुरू करेंगे। फिलहाल मौके पर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद है। स्थानीय विधायक रोहित ठाकुर ने भी इस आग की घटना पर दुख जताया है।
कोटखाई के कलबोग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भीषण आग ,भवन जलकर राख

More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा