शिमला।हिमाचल में मानसून के सीज़न में 685 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. 186 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा बरसात से पिछले दो दिनों में नुकसान हुआ है. इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल है. 11 गाडियाँ मलबे में दब गई हैं. सोलन शिमला फोरलेन का एक साइड का हिस्सा धँस गया है. उसकी जांच के आदेश दे दिये है. NHAI को भी जांच के लिए कह दिया है.
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा