September 17, 2024

हिमाचल में बरसात से अब तक 685 करोड़ का नुकसान, 186 की मौत,,,,मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

शिमला।हिमाचल में मानसून के सीज़न में 685 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. 186 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा बरसात से पिछले दो दिनों में नुकसान हुआ है. इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल है. 11 गाडियाँ मलबे में दब गई हैं. सोलन शिमला फोरलेन का एक साइड का हिस्सा धँस गया है. उसकी जांच के आदेश दे दिये है. NHAI को भी जांच के लिए कह दिया है.

About Author