शिमला।हिमाचल में मानसून के सीज़न में 685 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. 186 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा बरसात से पिछले दो दिनों में नुकसान हुआ है. इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल है. 11 गाडियाँ मलबे में दब गई हैं. सोलन शिमला फोरलेन का एक साइड का हिस्सा धँस गया है. उसकी जांच के आदेश दे दिये है. NHAI को भी जांच के लिए कह दिया है.
More Stories
6 दिसंबर को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस, होमगार्ड ने 10 साल में 3600 लोगो की बचाई जान
शिमला में गाड़ी गिरी 2 की मौत
शिमला में युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर की आत्महत्या आईजीएमसी में था वार्ड अटेंडेंट