शिमला।हिमाचल में मानसून के सीज़न में 685 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. 186 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा बरसात से पिछले दो दिनों में नुकसान हुआ है. इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल है. 11 गाडियाँ मलबे में दब गई हैं. सोलन शिमला फोरलेन का एक साइड का हिस्सा धँस गया है. उसकी जांच के आदेश दे दिये है. NHAI को भी जांच के लिए कह दिया है.
हिमाचल में बरसात से अब तक 685 करोड़ का नुकसान, 186 की मौत,,,,मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

More Stories
आईजीएमसी ओर केएनएच में सुरक्षा कर्मियों ने ठप किया काम, नई कंपनी ने निकाले 25 गार्ड
आईजीएमसी के सुरक्षाकर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
एसजेवीएन के शेयर में पिछले 6 माह में 225 प्रतिशत की बढ़ौतरी 6 माह पहले 32.65 पैसे थी शेयर की वैल्यू अब 73.15 पैसे एसजेवीएन का शेयर