कैबिनेट की बैठक में क्या हुआ फैसला ,पढ़े पूरी खबर

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बागवानों/फल उत्पादकों को राहत प्रदान करने के लिए 15 जुलाई से एचपीएमसी के माध्यम से बेचे जाने वाले पैकेज सामग्री यानी कार्टन और ट्रे की खरीद पर 6 प्रतिशत सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया. , 2022.एचपीएमसी को रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इस संबंध में 10 करोड़।

कैबिनेट ने यूजीसी के अनुसार राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षण, कर्मियों और शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए वेतनमान में संशोधन के लिए योजना को लागू करने की मंजूरी दी। यूजीसी के संशोधित वेतनमान का कुल वित्तीय प्रभाव लगभग रु. 1 जनवरी, 2016 से 31 मार्च, 2022 तक 337 करोड़इस खाते पर सालाना खर्च लगभग रु. 2021-22 के लिए 113 करोड़ जबकि चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए, वही रु। 75 करोड़।

इसने राज्य में स्टेज कैरिज बस सेवाओं के लिए पहले दो किलोमीटर के लिए न्यूनतम बस किराए को मौजूदा रुपये से कम करने को मंजूरी दी। 7 से रु. 5 राज्य में यात्रियों की सुविधा के लिए।

मंत्रि-परिषद ने जल शक्ति विभाग में बेलदार के 452 पदों को पंप आपरेटरों में बदलने और उन जल रक्षकों को शामिल करने को अपनी मंजूरी दी, जिन्होंने 31 दिसंबर, 2020 को 12 वर्ष या उससे अधिक की नियमित सेवा पूरी कर ली है, लेकिन शैक्षणिक योग्यता पूरी नहीं करते हैं।

कैबिनेट ने राज्य के लोगों की सुविधा के लिए एनएचएम, एनयूएचएम और गैर-एनयूएचएम के तहत 780 आशा कार्यकर्ताओं को शामिल करने की मंजूरी दी।

कमला नेहरू राजकीय मातृ एवं शिशु देखभाल अस्पताल में नवनिर्मित 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग के लिए विभिन्न श्रेणियों के 164 अतिरिक्त पदों को सृजित करने और भरने का भी निर्णय लिया ताकि मां और बच्चे को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।

मंत्रि-परिषद ने हिमाचल प्रदेश स्थानीय लेखा परीक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 54 पदों को सृजित करने एवं भरने की स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रि-परिषद ने आर्यभट्ट भू सूचना विज्ञान एवं अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एजीआईएसी) को राज्य की नोडल एजेंसी घोषित करने को अपनी स्वीकृति प्रदान की, ताकि राज्य में विकासात्मक गतिविधियों के निर्णय लेने और योजना बनाने के लिए विभिन्न विभागों में स्थानिक और भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी के उपयोग को सुगम बनाया जा सके। केंद्र राज्य में प्राकृतिक संसाधनों से संबंधित डेटा के भंडार के रूप में कार्य करने के अलावा, सतत विकास के लिए इन प्रौद्योगिकियों के उपयोग के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा।

कैबिनेट ने होमगार्ड कर्मचारियों के रैंक भत्ते को बढ़ाने को मंजूरी दी। अब कंपनी कमांडर को मिलेंगे रु. प्रति दिन 50 रुपये के बजाय। 30, सीनियर प्लाटून कमांडर/प्लाटून कमांडर को रु. 40 रुपये की जगह 24, हवलदार को रु। 30 रुपये की जगह 18 और सेक्शन लीडर को अब रुपये का रैंक भत्ता मिलेगा। 20 रुपये की जगह 12.

मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले के नागपुर में मुख्यालय सहित नया पुलिस जिला नूरपुर सृजित करने एवं विभिन्न श्रेणियों के 39 पदों को भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में शिमला जिले के चौपाल संभाग के अंतर्गत सराहन में लोक निर्माण विभाग का एक नया उपखण्ड खोलने के साथ ही इस नवसृजित उपमंडल के लिए विभिन्न श्रेणियों के छह पदों के सृजन और भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की.

मंत्रि-परिषद ने लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग किन्नौर जिले के रेकाँग पियो में दो नये खंड रिकांग पियो और शोंटोंग में विभिन्न श्रेणियों के 8 पदों के सृजन और भरने के साथ-साथ नये उपखण्ड खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की।

उद्योग विभाग में अनुबंध के आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से विस्तार अधिकारी (उद्योग) के 10 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की।

इसने मण्डी जिले के धीमे कटारू, धारोट, सरोआ, बागा चानोगी, मुराह और सैंज तथा कुल्लू जिले के मंगलौर में 7 नव निर्मित रेशम कीट पालन केन्द्रों के लिए माली/बेलदार के 7 पदों को भरने का निर्णय लिया।

मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिले के करसोग क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तत्तापानी में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने के साथ-साथ संविदा आधार पर विद्यालय प्राध्यापकों के तीन पद सृजित करने एवं भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रि-परिषद ने चम्बा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जडेरा, मंगला और भदल में विज्ञान की कक्षाएं (नॉन मेडिकल) शुरू करने के साथ ही अनुबंध आधार पर व्याख्याताओं के सात पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की।

सोलन जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घरेर में विज्ञान की कक्षाएं (नॉन मेडिकल) शुरू करने के साथ-साथ लेक्चरर के तीन पदों को अनुबंध के आधार पर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रि-परिषद ने सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा खण्ड पांवटा साहिब अंतर्गत ग्राम गुज्जर बस्ती छल्लूवाला तथा शिक्षा प्रखंड बकरास के ग्राम हलन्हा में नवीन प्राथमिक विद्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की.

उद्योग विभाग में अनुबंध के आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से विस्तार अधिकारी (उद्योग) के 10 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की।

इसने मण्डी जिले के धीमे कटारू, धारोट, सरोआ, बागा चानोगी, मुराह और सैंज तथा कुल्लू जिले के मंगलौर में 7 नव निर्मित रेशम कीट पालन केन्द्रों के लिए माली/बेलदार के 7 पदों को भरने का निर्णय लिया।

मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिले के करसोग क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तत्तापानी में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने के साथ-साथ संविदा आधार पर विद्यालय प्राध्यापकों के तीन पद सृजित करने एवं भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रि-परिषद ने चम्बा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जडेरा, मंगला और भदल में विज्ञान की कक्षाएं (नॉन मेडिकल) शुरू करने के साथ ही अनुबंध आधार पर व्याख्याताओं के सात पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की।

सोलन जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घरेर में विज्ञान की कक्षाएं (नॉन मेडिकल) शुरू करने के साथ-साथ लेक्चरर के तीन पदों को अनुबंध के आधार पर भरने को भी स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रि-परिषद ने सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा खण्ड पांवटा साहिब अंतर्गत ग्राम गुज्जर बस्ती छल्लूवाला तथा शिक्षा प्रखंड बकरास के ग्राम हलन्हा में नवीन प्राथमिक विद्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की.

बैठक में चंबा जिले के चंबा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खंगुरा और ग्राम गढ़ में प्राथमिक विद्यालय तथा ग्राम बंगबेही में एक प्राथमिक विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की गयी.

बैठक में सिरमौर जिले के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के गोंडपुर और किशनकोट में नए प्राथमिक विद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया गया।

मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले के शासकीय डिग्री महाविद्यालय थुरल में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों के सृजन एवं भरने के साथ विज्ञान की कक्षाएं प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के जीपी सुखर में सुखर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ ही इस केंद्र के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन और भरने को अपनी मंजूरी दी.

मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले के अरला एवं बालोटा में विभिन्न श्रेणियों के छह पदों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के फट्टू-का-बाग में तीन पदों के सृजन व भरने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को अपनी सहमति दी.

मंत्रि-परिषद ने राज्य में खाद्य प्रशासन को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा एवं नियमन विभाग में सहायक आयुक्त एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी के तीन पदों के सृजन को अपनी स्वीकृति प्रदान की।

मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले के शाहपुर में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ उप रोजगार कार्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की।
पशुपालन विभाग में अनुबंध के आधार पर रेडियोग्राफर के एक पद और प्रयोगशाला तकनीशियन के एक पद को भरने के अलावा विभाग में अनुबंध के आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के दो पदों को भरने के लिए अपनी सहमति दी।

मंत्रि-परिषद ने कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र में स्थित पशु औषधालय बहू को तीन पदों के सृजन व भरने के साथ पशु चिकित्सालय में अपग्रेड करने की स्वीकृति प्रदान की। इससे क्षेत्र की करीब 7 पंचायतों को मदद मिलेगी।

बैठक में ऊना जिले के बढेरा, मण्डी जिले के कोट खमराधा, कांगड़ा जिले के कंड्रोडी और कांगड़ा जिले के करोआ को पशु चिकित्सा अस्पतालों में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गयाअस्पताल।बैठक में जिला मण्डी जिले की थुनाग तहसील के जीपी झुंडी के रोपा में नया पशु औषधालय खोलने और दो पदों को भरने को भी मंजूरी दी गयी.

मंत्रि-परिषद ने आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ मण्डी जिले के तिपरा में नवीन पशु औषधालय खोलने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेल और ग्राम मेहकर और शिमला जिले के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चौपाल में विभिन्न श्रेणियों के नौ पदों के सृजन और भरने के साथ नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को भी अपनी मंजूरी दी.

मंत्रि-परिषद ने लाहौल-स्पीति जिले के उदयपुर स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मैकेनिक डीजल, फिटर, पंप आपरेटर सह मैकेनिक एवं स्टेनोग्राफर एवं सेक्रेटेरियल असिस्टेंट-अंग्रेज़ी के नये ट्रेडों के सृजन एवं विभिन्न पदों को भरने के साथ-साथ नये ट्रेड शुरू करने को अपनी स्वीकृति प्रदान कीश्रेणियाँ।साथ ही चंबा जिले के भट्टियात विधानसभा क्षेत्र में सरकारी आईटीआई गरनोटा में मैकेनिक मोटर वाहन व्यापार शुरू करने को भी मंजूरी दी।

मंत्रि-परिषद ने राज्य में द्वितीय राजभाषा संस्कृत के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग में संस्कृत अनुभाग सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की।

साथ ही सोलन जिले के अर्की क्षेत्र के सयार मेले को राज्य स्तरीय मेला का दर्जा देने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की. इसने लाहौल-स्पीति जिले में त्रिलोकनाथ मेले को राज्य स्तरीय दर्जा भी दिया।

मंत्रि-परिषद ने औट थाना अंतर्गत मण्डी जिले के गडगुसैनी में छह पदों के सृजन एवं भरने के साथ नई पुलिस चौकी खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की.

About Author