शिमला के ओल्ड बस स्टैंड में पिछले 14 दिन से चल रही एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन की क्रमिक भूख हड़ताल खत्म हो गई है। एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के पदाधिकारी वेतन विसंगति की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे थे। बुधवार को हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को जूस पिलाया।
बीते मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर से ओकओवर में एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। इस दौरान सीएम ने मुख्य सचिव, सचिव फाईनेंस , सचिव ट्रांसपोर्ट को स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के साथ मीटिंग कर मामले को हल करने के आदेश दिए।
हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने कहां की एचआरटीसी कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करने के लिए सरकार ने आश्वासन
दिया है। जल्दी ही संबंध में मीटिंग होगी इसके बाद मांगों को पूरा कर लिया जाएगा। अब एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के पदाधिकारियों ने भी अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी है।
ये है कंडक्टर यूनियन की मांग
एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन का कहना है कि सरकार और प्रबंधन की ओर से छठे वेतन आयोग में क्लास थ्री के बराबर वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। वर्ष 2012 से परिवहन निगम में अधिकारियों द्वारा क्लास थ्री के कर्मचारियों का वेतन 5910+2400 मनमाने तरीके से फिक्स कर दिया था। अब इसे फिर से घटाकर 5910+1900 कर दिया है। सरकार ने वेतनमान बढ़ाने की जगह घटाया है। इस मांग को लेकर पिछले 14 दिन से कंडक्टर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार