शिमला।राजधानी शिमला के जुन्गा में एक बेटे ने जमीन विवाद को लेकर मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति नशे की हालत में था और आधी रात करीब 12 बजे घर पर आकर उसने तेजधार हथियार से अपनी मां बिमला देवी की हत्या कर दी, वहीं अपने भाई प्रकाश चंद को भी घायल कर दिया। आरोपी का नाम रामेश्वर है। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस में दर्ज मामले के मुताबिक मृतक बिमला देवी 55 साल के दूसरे बेटे सुनील कुमार ने दर्ज शिकायत में कहा कि उसे बीती रात माता बिमला देवी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी,जिस पर वो अपने कमरे से बाहर आया। इस दौरान बडे भाई प्रकाश चंद, इनकी पत्नी शकुन्तला, बहन कांता शर्मा भी आवाज सुनकर उठे। ऊपर कमरे में जाकर देखा तो उनका भाई रामेश्वर माता बिमला देवी के साथ झगडा कर रहा था और लोहे की तलवार से उनपर वार कर रहा था। जिस पर इसके बडे भाई प्रकाश चंद और जीजा हितेन्द्र शर्मा ने रामेश्वर से तलवार छुडवाई। मगर उससे पहले भाई रामेश्वर माता बिमला देवी के ऊपर तलवार से कई वार कर चुका था। तलवार की वार से माता के गले , मुंह, हाथों में गंभीर चोटें आई। उसके बाद आरोपी रामेश्वर मौका से भाग गया। थोडी देर बाद बिमला देवी चोट लगने की वजह से दम तोड गई। FIR N0 105/22 और IPC की धारा 302,323 के तहत दर्ज हुआ है। इस मामले को लेकर आज एसपी शिमला मोनिका भटुंगरू भी मौके का मुआयना करेगी। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।
जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने मां की तलवार से कर दी हत्या, पढ़े क्या है पूरा मामला

More Stories
रामपुर में होटल की चौथी मंजिल से गिरकर कर्मचारी की मौत
इस साल 20 अक्टूबर को ही मनेगी दीपावली — हिन्दू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार उत्तम तिथि घोषित
अग्निशमन सेवा विभाग ने दिवाली को लेकर जारी की एडवाइजरी