किन्नौर:- जनजातिय जिला किन्नौर के शलखर गांव में बादल फटा है। बादल फटने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शलखर और चांगो समदो चेक पोस्ट से पूह की तरफ़ 7 से 10 किमी दूर है। बादल फटने से किसी के हताहत होने की खबर नही है. सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। इसलिए वाहनों की आवाजही को सुमदो से शलखर की ओर रोक दिया गया है। सड़क बन्द होने से स्पीति का संपर्क भी टूट गया हैं. क्योंकि ये सड़क ही स्पीति की तरफ जाती है.
शलखर गांव में फटा बादल, गाडियाँ दबी, सुमदो से शलखर सड़क बन्द.
किन्नौर:- जनजातिय जिला किन्नौर के शलखर गांव में बादल फटा है। बादल फटने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शलखर और चांगो समदो चेक पोस्ट से पूह की तरफ़ 7 से 10 किमी दूर है। बादल फटने से किसी के हताहत होने की खबर नही है. सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। इसलिए वाहनों की आवाजही को सुमदो से शलखर की ओर रोक दिया गया है। सड़क बन्द होने से स्पीति का संपर्क भी टूट गया हैं. क्योंकि ये सड़क ही स्पीति की तरफ जाती है.
More Stories
60 मेगावाट एनएमएचईपी की मैकेनिकल स्पिनिंग सफलतापूर्वक संचालित
कुफरी में एचआरटीसी बस और ट्राले में टक्कर, तीन घायल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, मानसून के अंतिम दिन शांति प्रिय ढंग से चली कार्यवाही