September 27, 2023

शलखर गांव में फटा बादल, गाडियाँ दबी, सुमदो से शलखर सड़क बन्द.


किन्नौर:- जनजातिय जिला किन्नौर के शलखर गांव में बादल फटा है। बादल फटने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शलखर और चांगो समदो चेक पोस्ट से पूह की तरफ़ 7 से 10 किमी दूर है। बादल फटने से किसी के हताहत होने की खबर नही है. सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। इसलिए वाहनों की आवाजही को सुमदो से शलखर की ओर रोक दिया गया है। सड़क बन्द होने से स्पीति का संपर्क भी टूट गया हैं. क्योंकि ये सड़क ही स्पीति की तरफ जाती है.

About Author