युवाओ में नीट की परीक्षा को लेकर दिखा उत्साह भारी बारिश में भी शिमला में 3000 परिक्षार्थियी ने दी नीट परीक्षा

शिमला।जिला शिमला के युवाओं में भी नीट की परीक्षा को लेकर खूब जोश दिखा। दोपहर 2 बजे परीक्षा शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चली। शिमला में बारिश के बावजूद भी युवाओं में खासा जोश देखने को मिला। लगभग 10 परीक्षा केंद्रों में करीब 3000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर बुलाया गया था। परीक्षार्थियों को इस परीक्षा में ड्रेस कोड लागू किया गया था। प्रदेश में हमीरपुर और राजधानी शिमला के अलावा अन्य शहरों में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। राजधानी शिमला में सेंट थॉमस स्कूल , डीएवी लक्कड़ बाजार , सेंट एडवर्ड स्कूल , आईआई हिलग्रोव , माउंट शिवालिक जुब्बड़हट्टी , डीएवी टुटू , कॉन्वेंट आफ जीजस एंड मेरी नवबहार , सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज, सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल ढली और जेसीबी शिमला में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 750 सीटें
प्रदेश में एमबीबीएस की 750 में से 600 सीटें सरकारी व 150 सीटें निजी क्षेत्र में हैं। इनमें से 100 सीटें आइजीएमसी, 100 टांडा मेडिकल कॉलेज, 100 चंबा, 100 हमीरपुर, 100 नाहन और 100 नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हैं। 150 सीटें एमएमयू में हैं। इन सभी की काउंसिलिंग ऑल इंडिया रैंकिंग जारी होने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय जारी करता है। इसी तरह से BDS की 340 सीटें हैं। इसमें 60 सीटें शिमला के डेंटल कॉलेज में हैं। अन्य 280 सीटें हिमाचल के निजी डेंटल कॉलेजों में हैं। काउंसिलिग के लिए हिमाचल नीट की अलग से मेरिट आती है। इस मेरिट के आधार पर ही काउंसिलिंग के बाद कॉलेजों का आवंटन किया जाता है।

About Author