शिमला। राजधानी के सांई मंदिर चक्कर से चोरी हुए चांदी के मुकुट व नगदी मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब व यूपी के रहने वाले है। पुलिस ने इन्हें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा है। आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय सागर मसीह पुत्र सैम्युल मसीह निवासी एम.सी. रोड नजदीक पानी का टैंक गांव व डाकघर नया गांव तहसील खरड जिला मोहाली पंजाब, 23 वर्षीय जगदीश चन्द रावत पुत्र गोविन्द सिंह रावत निवासी गांव व डाकघर नया गांव तहसील खरड जिला मोहाली पंजाब व 40 वर्षीय मोहित शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा निवासी गांव उतवारा डाकघर व तहसील खैर जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चांदी का मुकुट भी बरामद कर लिया है। 3 दिन पहले बालूगंज पुलिस थाना में विनय चंदला पुत्र ओंकार नाथ चंदला निवासी ए-402 बेंथम अपार्टमेंट संदल चक्कर जिला शिमला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि सुबह 5:45 बजे पुजारी संतोष मंदिर परिसर में पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि साईं बाबा की मूर्ति के ऊपर लगा चांदी का मुकुट और कैश लॉकर से गायब थे। मंदिर का दरवाजा तोड़ा हुआ था। मंदिर में जो सामान रखा था, उसे पूरी तरह से बिखेर दिया गया था। शिकायतकर्ता ने पुलिस से मांग की थी कि जल्द से जल्द इस मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने बालूगंज थाने में आईपीसी की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज किया था। तभी पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू की और पंजाब और यूपी से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है।पुलिस यह पता लगा रही है कि इनके पीछे कोई बढ़ा गिरोह तो नहीं है। मामले को लेकर हर एक पहलू को खंगाला जा रहा है। वहीं चोरी की इस वारदात को इन्होंने कैसे अंजाम दिया है इसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
More Stories
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा
शिमला के संजौली में मस्जिद का घेराव, अवैध निर्माण तोड़ने की मांग-