मंडी जिला के करसोग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मस्तराम की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत,

मंडी मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र करसोग के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मस्तराम की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। पूर्व विधायक ने सोमवार को दोपहर बाद मंडी जिला के सुंदरनगर के एक निजी होटल में फंदा लगाकर जान दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मस्तराम ने सुंदरनगर में रविवार को करीब 4.15 बजे शाम एक निजी होटल में कमरा लिया था। अगले दिन दोपहर 12 बजे उनका चेक आउट का समय था। लेकिन जब पूर्व विधायक कमरे से बाहर नहीं निकले तो होटल के स्टाफ ने दरवाजे पर दस्तक दी। दरवाजे में कुंडी नही लगी थी। होटल कर्मचारी ने अंदर जाकर देखा तो मस्तराम फंदे से झूल रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर डीएसपी सुंदरनगर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले छानबीन शुरू कर दी है। इसकी सूचना परिजनों को भी दी गई। बता दें कि मस्तराम करसोग विधानसभा से दो बार वर्ष 1993 से लेकर 1998 तक और 2002 से 2007 तक विधायक रह चुके हैं। इस बार भी मस्तराम टिकट के प्रबल दावेदार थे। उन्होंने पिछले कई महीनों से जन संपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है। मस्तराम के आत्महत्या की सूचना से पूरे करसोग क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मामले की सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है। उन्होंने कहा की परिवार के सदस्यों को सूचना दी गई है। आगामी कार्रवाई जारी है।

About Author