January 13, 2026

ढली में भूस्खलन से गाड़ी पर गिरा पत्थर एक की मौत दो घायल

शिमला। राजधानी शिमला में मंगलवार देर रात हुई भारी बारिश जानेवा हो गई है बारिश के कारण ढली में भूस्खलन होने से एक गाड़ी पर पत्थर जा गिरा जिसस
एक नाबालिक लड़की की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं घायलों का इलाज आईजीएमसी में किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार।
ढली टनल के पास एक लहासा गिरा है जिसकी चपेट में 2 गाड़ियां आई है एक गाड़ी में सड़क में आयुर्वेदिक दवाइयां बेचते हैं रहते है ।हरियाणा निवासी लड़की की इस हादसे में मौत हो गई है
घटना सुबह 5 और 6 के बीच ढली टनल के पास पेट्रोल पंप के साथ दीवार की तरफ सड़क पर हुई ।जिसमें आयुर्वेदिक दवाइयां बेचने वाले हरियाणा निवासी सतपाल गांव बटर नाल ते० तहसील जीरकपुर पंजाब की पुत्री 14 वर्षीय करीना की लाहासे की चपेट में आने से मृत्यु हो गई तथा आशा 16 वर्ष व कुलविंदर 24 वर्ष सभी एक ही परिवार से संबंधित घायल अवस्था में है जिन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है स्थानीय पुलिस मौका पर है । पुलिस मामले में जांच कर रही है

About Author