शिमला जिला के झाकडी के पास बरौनी नाला में नेशनल हाईवे 05 हुआ है अवरुद्ध । भारी बारिश के कारण नाले में मलवा आने से हुआ है यह मार्ग अवरुद्ध । लंबे समय से स्थान पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा नाले के पानी की निकासी के लिए नहीं किया गया था कोई पुख्ता प्रबंध। इस के साथ ही तमाम खनन नियमो को ताक पर रख कर पहाड़ को सैकड़ो फ़ीट खोदे जाने सड़क को बना है खतरा। रात करीब 2:00 बजे से हुआ है यह मार्ग अवरुद्ध। मार्ग को खोलने में नेशनल हाइवे की अथार्टी की मशीनरी पहुँची है मौके पर।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा