शिमला जिला के झाकडी के पास बरौनी नाला में नेशनल हाईवे 05 हुआ है अवरुद्ध । भारी बारिश के कारण नाले में मलवा आने से हुआ है यह मार्ग अवरुद्ध । लंबे समय से स्थान पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा नाले के पानी की निकासी के लिए नहीं किया गया था कोई पुख्ता प्रबंध। इस के साथ ही तमाम खनन नियमो को ताक पर रख कर पहाड़ को सैकड़ो फ़ीट खोदे जाने सड़क को बना है खतरा। रात करीब 2:00 बजे से हुआ है यह मार्ग अवरुद्ध। मार्ग को खोलने में नेशनल हाइवे की अथार्टी की मशीनरी पहुँची है मौके पर।
शिमला में बारिश का केहर ,हाईवे 5 बन्द

More Stories
चीन की भारत विरोधी गतिविधियां रणनीतिक और सांस्कृतिक खतरा:इंद्रेश कुमार
ज्यूरी में एक गाड़ी में लगी आग, लाखों का नुक्सान,कार चालक सुरक्षित
निर्जला एकादशी पर नोफल संस्था ने किया दूध और जलेबी का वितरण