September 14, 2024

कुल्लू के सैंज घाटी में निज़ी बस हादसा, 10 की मौत .

.

शिमला कुल्लू जिला की सैंज घाटी में दर्दनाक बस हादसे की ख़बर है. शैंशर से सैंज की तरफ आ रही निजी बस जंगला गांव के पास सड़क से नीचे जा गिरी। साढ़े आठ बजे हुए हादसे में स्कूली बच्चों सहित 10 लोगों की मौत की खबर है। बस में 35 से 40 यात्रियों के होने की सूचना है. मरने वालों का आंकडा बढ़ सकता है. राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है.

About Author