.
शिमला कुल्लू जिला की सैंज घाटी में दर्दनाक बस हादसे की ख़बर है. शैंशर से सैंज की तरफ आ रही निजी बस जंगला गांव के पास सड़क से नीचे जा गिरी। साढ़े आठ बजे हुए हादसे में स्कूली बच्चों सहित 10 लोगों की मौत की खबर है। बस में 35 से 40 यात्रियों के होने की सूचना है. मरने वालों का आंकडा बढ़ सकता है. राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है.

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*