शिमला :समाजसेवी, नैशनल शिपिंग बोर्ड के सदस्य और वी.आर. मेरीटाइम सर्विसेस के प्रबंध निदेशक कैप्टन संजय पराशर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। संजय पराशर लंबे समय से जसवां प्रागपुर में समाज सेवा के कार्य में जुटे और कोरोना काल में भी जरूरतमंदों की काफी मदद की। अब उन्होंने जसवां परागपुर से चुनावी ताल ठोक दी है। शनिवार को शिमला में जसवां-परागपुर विकास परिषद के बैनर तले राजपाल के साथ बच्चो का संवाद करवाने के बाद पत्रकार वार्ता में कैप्टन संजय पराशर ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि जसवां-परागपुर में वह लंबे समय से समाज सेवा के कार्य में लगे हैं। और कोरोना काल में जरूरतमंदों को मदद करने के साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा 36 गांवों में निशुल्क कंप्यूटर व इंग्लिश लर्निंग केंद्र खोले गए हैं, जहां 2500 के लगभग विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इन केंद्रों में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, प्रिंटर व इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जा रही है। समय-समय पर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाते हैं। जहां पर लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसके अलावा युवाओं को रोजगार देने का भी वे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग अब उन्हें चुनाव लड़ने को कह रहे हैं और क्षेत्र की जनता के लिए वह इस बार चुनावी मैदान में उतरेंगे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों और पेंशनरों को चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की घोषणा की
शिमला के संजौली में लगाए गए सनातन सब्जी वाला के बोर्ड, देवभूमि संघर्ष समिति ने की खरीदारी की अपील
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन