शिमला।जिला के रामपुर उपमंडल की दुर्गम पंचायत कावबील के स्थानीय देवता के मंदिर में चौरी का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत काव बील मंदिर में चोरों ने रात करीब 12:30 बजे चोरी की ग्घटना को अंजाम दिया। सारा वाकया मंदिर के गर्भगृह में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।
जानकारी के अनुसार रात करीब 12:30 बजे चोर ने मंदिर में गुसपैठ की और गर्भगृह में रखी अष्टधातु और अन्य धातुओं से बने 9 देव प्रतिमाओं (मोहरों) को एक चादर में लपेट लिया। साथ ही चांदी की देव छड़ों और अन्य कीमती सामान को भी साथ उठा लिया।
इस बात से अनजान कि सीसीटीवी कैमरा में चोर की सारी हरकतों को कैद हो गई । इस बात की भनक जब ग्रामीणों को लगी तो तुरन्त हरकत में आ गए।
सीसीटीवी खंगाला तो सबके होश उड़ गए। जब अपने इष्ट को चोरी होते देखा। ग्रामीणों ने मोर्चाबंदी कर दी और चोर की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने कटोलू के समीप एक चोर को धर दबोचा।
ग्रमीणों ने इस चोर की खूब खातिरदारी भी की और पकड़ कर मंदिर लाए। जिसके बाद पुलिस थाना झाखडी को सूचना दी गई जिस पर पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और पुछताच की
जानकारी देते हुए एडिशनल एसएचओ थाना झाकड़ी ईश्वर ने बताया कि अभी चोर से पूछताछ की जा रही है । उन्होंने बताया कि चोर नेपाल का रहने वाला है। और इसका मेडिकल करवा दिया गया है और आगामी पूछताछ जारी है।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार