शहर में 14 साल की नाबालिक लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया। परिजनों ने अंदेशा जताया है कि नाबालिक को कोई अज्ञात व्यक्ति किडनैप करके ले गया है। सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों की ओर से करवाई गई है। अपनी पहचान गुप्त रखते हुए परिजनों ने शिकायत दी है कि बीते 28 जून को नाबालिक लड़की अपने घर से किसी काम के लिए बाहर गई। लेकिन वह देर शाम तक भी घर नहीं लौटी। उन्होंने ने संभावित जगह पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि लड़की को कोई अज्ञात अगवा करके ले गया है। ऐसे में परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि लापता लड़की को जल्द से जल्द ढूंढने में मदद करें।
वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने सदर थाना में परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलों के थानों में भी सूचित कर दिया गया है। यही नहीं पुलिस आज इस मामले में परिजनों के पड़ोसियों और उक्त लापता नाबालिक के दोस्तों से भी पूछताछ कर सकती है।
डीएसपी हेड क्वार्टर कमल किशोर वर्मा का कहना है कि लड़की की तलाश के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर जवानों को भेज दिया है। जल्द ही लड़की का पता लगा लिया जाएगा। इस संबंध में पुलिस हर रिकॉर्ड को बारीकी से जांच रही है। फिलहाल इन्वेस्टिगेशन जारी है।
शहर से 14 साल की नाबालिक लड़की लापता,जांच में जुटी पुलिस

More Stories
शिमला के बल्देयां में लगाए जाएंगे फायर हाईड्रेन्ट: अनिरूद्ध सिंह बोले, आपदा में दमकल विभाग के लोगों की भूमिका अग्रहणी
ठियोग में जेसीबी चालक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश विवि के शिक्षकों का आंदोलन शुरू वेतन से लेकर कई मसलों को लेकर है नाराज