कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के मनाली में गोलियां चली है. गोली कांड में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि महिला घायल हैं. सूचना के मुताबिक दिल्ली की महिला मनाली में होटल चला रही है. उसका पति दिल्ली में रहता है. शुक्रवार को अचानक महिला का पति दिल्ली से मनाली पहुंचा तो उसने महिला को अपने प्रेमी के साथ होटल में आपतिजनक हालत में देखा. जिस पर गुस्से में व्यक्ति ने पहले तो अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मारी फिर, खुद को भी गन से शूट कर लिया.एसपी कुल्लू पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई है और आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा