कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के मनाली में गोलियां चली है. गोली कांड में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि महिला घायल हैं. सूचना के मुताबिक दिल्ली की महिला मनाली में होटल चला रही है. उसका पति दिल्ली में रहता है. शुक्रवार को अचानक महिला का पति दिल्ली से मनाली पहुंचा तो उसने महिला को अपने प्रेमी के साथ होटल में आपतिजनक हालत में देखा. जिस पर गुस्से में व्यक्ति ने पहले तो अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मारी फिर, खुद को भी गन से शूट कर लिया.एसपी कुल्लू पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई है और आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
पर्यटन नगरी मनाली के एक होटल में SHOOT OUT दो की मौत।

More Stories
शिमला के बल्देयां में लगाए जाएंगे फायर हाईड्रेन्ट: अनिरूद्ध सिंह बोले, आपदा में दमकल विभाग के लोगों की भूमिका अग्रहणी
ठियोग में जेसीबी चालक की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश विवि के शिक्षकों का आंदोलन शुरू वेतन से लेकर कई मसलों को लेकर है नाराज