कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के मनाली में गोलियां चली है. गोली कांड में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि महिला घायल हैं. सूचना के मुताबिक दिल्ली की महिला मनाली में होटल चला रही है. उसका पति दिल्ली में रहता है. शुक्रवार को अचानक महिला का पति दिल्ली से मनाली पहुंचा तो उसने महिला को अपने प्रेमी के साथ होटल में आपतिजनक हालत में देखा. जिस पर गुस्से में व्यक्ति ने पहले तो अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मारी फिर, खुद को भी गन से शूट कर लिया.एसपी कुल्लू पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई है और आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.
More Stories
झूठी कहानी निकली झंझीड़ी के नेहरा गांव में महिला पर चाकू से हमला की, पुलिस जांच में हुआ खुलासा
हिमाचल अग्निशमन और गृह रक्षा के तीन जांबाज राष्ट्रपति पदक से अलंकृत होंगे
शिमला में घर में घुस कर महिला पर चाकू से हमला