,
शिमला।,,,विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही पक्ष विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री जनसभाओं में एक दूसरे पर शब्द बाण बरसा रहे हैं तो अब सरकार के दो मंत्रियों ने विपक्ष के नेता को मर्यादा में रहकर बयानबाजी करने की नसीहत दी हैं।
,,वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सयुंक्त प्रेस वार्ता कर नेता विपक्ष पर निशाना साधा हैं। पठानिया ने कहा की मुकेश घटिया स्तर की राजनीती कर रहे हैं। पहले भी वीरभद्र और धूमल के बीच बयानबाजी होती थी लेकिन इस स्तर की नहीं। सीएम ने उनके परिवार पर टिपण्णी नहीं की हैं। उन्हें भाषा की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने की होड़ बनी हुई हैं। नेता विपक्ष अध्यक्ष नहीं बन पाए जिसकी निराशा में वह इस तरह की बयानबाजी कर असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने भी चूड़िया नहीं पहनी हैं वह इसका कड़ा जवाब देंगे। उन्होंने कहा की मुकेश को माफ़ी मांगनी चाहिए
मर्यादा में रहकर बयानबाजी करें मुकेश, हमनें भी चूड़िया नहीं पहनी,,,राकेश पठानिया

More Stories
CM सुक्खू की कुल्लू दशहरे की तैयारियों पर अधिकारियों के साथ बैठक, बोले : दिन-रात मेहनत से खोले रास्ते पर्यटकों का स्वागत
जिला शिमला में भर्ती किये जाने हैं 100 सिक्योरिटी गार्ड 03 से 07 अक्टूबर तक उप रोजगार कार्यालय कुमारसैन, रामपुर, ठियोग, चौपाल व कुपवी में होंगे साक्षात्कार
देश के 9 राज्यों के 12 आईएफएस अधिकारियों ने सीखे वनों के कुशल प्रबंधन के गुर