शिमला में एक महिला से 13 किलो अफीम पकड़ी जांच में जुटी पुलिस

शिमला। राजधानी शिमला शहर में नशे का कारोबार काफी तेजी से फैल रहा है आए दिन पुलिस नशे की खेप पकड़ रही है साथ में युवाओं को भी पकड़ रही है जो नशा तस्करी में संलिप्त है बावजूद इसके शहर में नशे का कारोबार थम नहीं रहा है पुलिस कभी चिट्टा कभी चरस कभी अफीम तस्करी पंडित लोगों को पकड़ रहे हैं ताजा मामले में
शिमला पुलिस को नशे की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता मिली है। नेपाली मूल की एक महिला से 13.85 किलो अफीम बरामद की गई है और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सोमवार आधी रात को एक महिला नशे की खेप के साथ सोनू बांग्ला के पास आएगी।
एएसआई अम्बी लाल की अगुवाई में एसआईयू शिमला टीम ने महिला को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। जैसे ही महिला सोनू बंगला के समीप आई, पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसकी तलाशी ली गई तो इससे 13.85 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। महिला की पहचान सीता उर्फ गीता w/o खेम प्रकाश गांव के धुईखिला पी/ओ धुईखिला तहसील अंचल रावती नेपाल के तौर पर हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह इस नशे की खेप को कहां लेकर जा रही थी और कहां से लाई थी। पुलिस उसे आज कोर्ट में पेश करेगी

About Author