शिमला। राजधानी शिमला में एक बार फिर पर्यटकों और दुकानदार के बीच मारपीट का मामला सामने आया है यह घटना राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार में हुई है मामला खाने को लेकर था होटल व्यवसाई के साथ पर्यटकों की कुछ आपस में बहस हुई बहस बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई उसके बाद लक्कड़ बाजार में ही आपस में जमकर लात घुसे चले
लोग तमाशबीन बने देखते रहे गौरतलब है कि वहां से 100 मीटर दूर पर ही पुलिस चौकी है मौके पर पुलिस भी नहीं पहुंची बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया गौरतलब है कि राजधानी शिमला में इससे पहले भी माल रोड रिज मैदान पर पर्यटकों के साथ मारपीट के मामले सामने आए हैं ऐसे में पुलिस समय पर नहीं पहुंचती है और मारपीट काफी देर तक होती रहती है इस मामले में पुलिस मामले में जांच कर रही है जिस दौरान मारपीट हो रही थी उसी दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिससे लोगों में सनसनी फैल गई लोग कहने लगे अब तो आए दिन बाजारों में मारपीट देखने को मिल रही है
शिमला में पर्यटक और दुकानदार के साथ मारपीट वीडियो वायरल

More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार