शिमला। जिला रोहड़ू के समोली में शादी समारोह से वापिस अपने गाँव भोलाड लौट रहे चार लोग हादसे का शिकार हो गए । बताया जा रहा है कि भोलाड निवासी देविंद्र अपने तीन साथियों के साथ अपनी टाटा पंच गाडी से वापिस गाँव लौट रहा था। लेकिन देर रात को गाडी छुपाडी गांव के करीब पगडंडी से गिर गई । बुधवार देर रात को हुए इस हादसे का पता वीरवार सुबह कब चला जब घास लेने खेत जा रही गांव की एक महिला की नज़र दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी पर पड़ी । जिसके बाद उसने ग्रामीणों को मामले की सूचना दी । ग्रामीणों मौके पर पंहुचे तो हादसे का शिकार हुए चारों लोग मृत पाए गए । मरने वालों के नाम भोलाड गाँव निवासी 48 वर्षीय देविंदर 35 वर्षीय त्रिलोक उर्फ़ बब्बू अट्ठाईस वर्षीय आशी व 35 वर्षीय कुलदीप उर्फ़ नीटू बताए जा रहे हैं । हादसे की सूचना मिलते ही भोलाड गाँव में मातम पसर गया है। DSP रोहड़ू चमन लाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस का दल दुर्घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है|उन्होंने बताया कि शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा और मामले की छानबीन शुरू की जाएगी|
शिमला के रोहड़ू में कार गिरी, 4 लोगों की मौत।भोलाड गाँव में मातम।

More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार