सोलन दिल्ली ,पंजाब के बाद दिन प्रतिदिन बढ़ रही आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता के बाद अब हिमाचल में भी भारी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होने क्रम लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमबार को भी कंडाघाट की रहेड़ पंचायत के संवांगांव में भारी संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा , जिसमें एच डी शर्मा जी ,एस एस जोगटा जी , राजीव शर्मा जी , रीता ठाकुर व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।सायरी पंचायत की प्रधान अंजू राठौर ने बताया कि आज एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे लोगो ने स्वेछा से आम आदमी पार्टी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की ओर पार्टी में शामिल हुए

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*